
इमरान खान का बड़ा बयान 2004 का चुनाव भाजपा जीतती तो हल हो जाता कश्मीर मुद्द
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मसले को लेकर बयान दिया है कि जंग इसका हल नहीं है।...
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मसले को लेकर बयान दिया है कि जंग इसका हल नहीं है। जहां उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे को केवल बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। वही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन का उदाहरण देते हुए कहा की वाजपेयी ने कहा था कि 2004 के लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा जीत जाती तो कश्मीर मसला हल हो चुका होता। जहां उनका कहना है की पूर्व विदेश मंत्री नटवर लाल ने भी उनसे यह बात कही थी।
वही इमरान खान का कहना है की जब तक दोनों देशों भारत व पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू नहीं होती है, तब तक कश्मीर मसले के समाधानों पर चर्चा नहीं की जा सकती। जहां उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के कुछ समाधान के विकल्प हैं, जिन पर वार्ता हो सकती है। वही पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रिश्ते बनाना चाहता है। जहां भारत अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते पाक से वार्ता करने को तैयार नहीं है।