
श्रीलंका कोर्ट का नया फैसला प्रधानमंत्री के तौर पर काम नहीं करेंगे राजपक्षे
नई दिल्ली : श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को यहां की एक अदालत ने महिंदा राजपक्षे को...
नई दिल्ली : श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को यहां की एक अदालत ने महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने से रोक दिया है। जहां यह कदम राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के लिए बड़ा झटका है जिन्होंने एक विवादित फैसले के तहत रानिल विक्रमसिंघे के स्थान पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। वही अदालत ने राजपक्षे और उनकी कैबिनेट को पद की हैसियत से काम करने से रोक दिया। जहां विवादित सरकार के खिलाफ 122 सांसदों की ओर से दायर याचिका के जवाब में आदेश पारित किया गया है। और अदालत ने सुनवाई की तारीख 12 और 13 दिसम्बर तय की है।
बतादें की सुनवाई में मौजूद एक वकील ने कहा कि अंतरिम राहत के मुताबिक राजपक्षे और उनकी विवादित सरकार को प्रधानमंत्री, कैबिनेट और उपमंत्रियों के तौर पर काम करने से रोक दिया गया है। जहां उनका कहना है की अदालत मानता है कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्री के पद पर काबिज व्यक्ति अगर ऐसा करने के अधिकारी नहीं हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।