
एयर इंडिया की संपत्ति बिक्री करने पर सरकार को इतने करोड़ रुपये कमाई की उम्मीद
नई दिल्ली : सरकार कर्ज से लदे एयर इंडिया की भूमि और अचल संपत्तियों को बेचकर करीब 9,000 करोड़...
नई दिल्ली : सरकार कर्ज से लदे एयर इंडिया की भूमि और अचल संपत्तियों को बेचकर करीब 9,000 करोड़ रुपये कमाई करना चाह रही है। सोमवार को एक अधिकारी इसकी जानकारी दी। सरकार चाहती है कि वह भूमि, भवन और अन्य रियल्टी संपत्तियों की बिक्री कर एयर इंडिया के 55,000 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ को कम करे जिससे एयरलाइन को प्रतिस्पर्धी बनाया जाए।
वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में पिछले हफ्ते मंत्री पैनल ने एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) एयर इंडिया एसेट होल्डिंग कंपनी को 29,000 करोड़ रुपये का कर्ज ट्रांसफर करने की मंजूरी दी थी। संपत्तियों की बिक्री से आए पैसे को 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया, "हम एयर इंडिया की भूमि और संपत्ति की बिक्री से 9,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं। इनमें बॉम्बे में एयरलाइंस हाउस, दिल्ली के वसंत विहार में रियल्टी प्रॉपर्टी और कनॉट प्लेस के बगल में बाबा खारक सिंह मार्ग में जमीन शामिल है।
पिछले हफ्ते एयर इंडिया विनिवेश पर मंत्रिस्तरीय पैनल ने एयर इंडिया ग्राउंड हैंडलिंग सहायक एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) की सामरिक बिक्री को मंजूरी दी थी।
मालूम हो कि एआईएटीएसएल की बिक्री से मिलने वाली आय का उपयोग एसपीवी में किए गए ऋण को कम करने के लिए भी किया जाएगा। एआईएटीएसएल को वित्त वर्ष 2016-17 में 61.66 करोड़ रुपये की आय हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि हम एयर इंडिया के कर्ज को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं। बता दें कि एयरलाइन ने सितंबर में देशभर में स्थित अपनी संपत्तियों को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।
एयरलाइन ने देश भर में कई अन्य संपत्तियों के अलावा मुंबई में 28 फ्लैट्स, अहमदाबाद में सात फ्लैट और पुणे में दो फ्लैट और ऑफिस स्पेस की बिक्री की थी।