
योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना , दिया चौकाने वाला बयान
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सरकार की इजाजत के बिना पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ रैली करने पहुंचे। जहां...
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सरकार की इजाजत के बिना पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ रैली करने पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। यहां की मुख्यमंत्री सारदा चिटफंड घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही है। और सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि यह भ्रष्ट अधिकारी सीबीआई के सामने पेश हो। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम ने यू टर्न लिया और कहा कि हम सहयोग के लिए तैयार हैं। अगर सहयोग के लिए तैयार ही थी तो धरने पर क्यों बैठी हैं। जहां इस राज में बहुत कुछ छिपा हुआ है। वही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। जहां उन्होंने कहा है कि ममता ने दुर्गा पूजा को रोक कर मोहर्रम को अनुमति दे दी। और उस समय हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। ममता कह रही हैं कि यूपी संभल नहीं रहा है। और मैं कहना चाहता हूं कि यूपी अच्छे से संभाल रहे हैं। वही बंगाल में हमारी सरकार आई तो टीएमसी के गुंडे तख्ती लटकाकर घूमेंगे।