
टी-20 में न्यूजीलैंड ने दी भारत को मात
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल...
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 80 रन से मात दी है और टीम इंडिया पर इस फॉर्मेट में अपने दबदबे को और भी मजबूत किया है। और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 220 रनों की चुनौती रखी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के 220 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए है। शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रन बनाए है।
बतादें की यह टी-20 मैचों मे भारत को रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है। जहां भारतीय टीम 7 मई 2010 को ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से हारी थी। और अब नौ साल के बाद भारत का यह रिकॉर्ड टूट गया है। जहां कीवी टीम ने जहां इससे पहले भी दो बार भारत को बड़ी हार पर मजबूर किया है। वही 2016 में नागपुर में भारत को कीवी टीम के हाथों 47 और फिर 2017 में राजकोट में 40 रनों से हार मिली थी। जहां विकेटों के लिहाज से भारत को तीन मौकों पर नौ विकेट से हार मिली है और एक बार वेस्टइंडीज और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे इस अंतर से हराया है। और खास बात यह है कि ये तीनों मैच घर से बाहर हुए हैं।