
एक बार फिर साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फैली सनसनी
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव जिले से सांसद साक्षी महाराज को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी...
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव जिले से सांसद साक्षी महाराज को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सांसद को नई दिल्ली में प्रवास के दौरान जान से मारने की फिर धमकी मिली। उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। इसके बाद सांसद ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, यूपी के सीएम समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच और जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर की रात, करीब 10.45 और पिर सोमवार शाम को 4.40 और 4.43 पर उन्हें फोन कर ये धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि फोन नंबर +103075 से उन्हें ये धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अपना नाम अली अजलोनी बताया था और खुद को वो डी कंपनी का गुर्गा बताया था.
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री व अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि वह पहले से ही आतंकियों के निशाने पर हैं. पहले से उन्हें जेड वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है, सांसद ने अब जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.
गृहमंत्री को भेजे गए पत्र में साक्षी महाराज ने लिखा है- मैं अयोध्या आंदोलन से प्रारंभ से जुड़ा रहा हूं. दिनांक 6 दिसंबर की घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी हूं. श्रीराम जन्म भूमि बाबरी विध्वंस में अभियुक्त भी हूं. अयोध्या का आंदोलन अपने चरम पर है. मैं हिंदुत्व व इस प्रकरण में प्रखर वक्ता भी हूं. सूत्रों के मुताबिक, सांसद मंगलवार को गृहमंत्री से मिल भी सकते हैं. वैसे उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने एक जनसभा में जामा मस्जिद तोड़ने पर मूर्तियां निकलने का विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
आपको बता दें कि उन्नाव में 23 नवंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद ने दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ने की बात कही थी. वहीं, उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा है. साथ ही साक्षी महाराज ने दावा किया है कि कुछ भी करना पड़े, लेकिन 2019 चुनावों से पहले मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि अयोध्या, मथुरा, काशी तो छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो अगर वहां कि सीढ़ियो में मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर लटका देना. उन्होंने कहा कि मुगलकाल में हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है. मुगलकाल में मंदिर तोड़े गए और मस्जिदों को बनाया गया है.