
भिखारियों और दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू हुई एक मुहिम
लखनऊ। भिखारियों और दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की एक मुहिम के तहत एक युवा समाज सेवक द्वारा एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है लखनऊ पुलिस भी दिव्यांगों और गरीब रेडी पटरी वालों का मनोबल बढ़ाने के लिए सामने आई है गोमती नगर थाने के अंतर्गत SRS चौकी के पास एक दिव्यांग संदीप और उसके कुछ साथी से अभद्रता की शिकायत जब कमिश्नर डीके ठाकुर तक पहुंची तो उन्होंने दिव्यांग को न्याय दिलाने के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स लगा दी दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुहिम चलाने वाले प्रशांत ने आज साईकल का बांटी तो वहीं दिव्यांगों और रेडी पटरी वालों को सहयोग करने के लिए लखनऊ पुलिस का धन्यवाद किया।
YOUTUBE-https://youtu.be/BOvyhgvswMA
मुजफ्फरनगर: शहीद विकास सिंघल को मंत्री, डीएम ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
https://www.youtube.com/watch?v=BOvyhgvswMA