
BJP सरकार को लिया आड़े हाथों, आम आदमी पार्टी को बताया बेहतर।
PLACE-MAHOBA
Report- धर्मेंद्र कुमार
MAHOBA। MAHOBA पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक ने योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उत्तर प्रदेश के MAHOBA जिले पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक ने प्रदेश और केंद्र में काबिज BJP सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए दिल्ली की पटेल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजमुमार आनंद ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, मचा हड़कंप
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक राजकुमार आनंद ने MODI और योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। शहर के पार्टी कार्यालय में पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था को बदहाल और बदत्तर बताया है। वहीं शिक्षा के मामले में दिल्ली माॅडल से यूपी की तुलना करने के साथ ही विधायक राजकुमार आंनद ने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को खस्ताहाल बताया। केजरीवाल सरकार के विधायक ने आगमी चुनाव को लेकर पार्टी की सीटों से प्रत्याशी उतारने की बात कही। इसी के साथ ही विधायक राजकुमार आंनद ने जिला चिकित्सालय और प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण भी किया है।
BYTE -राजकुमार आनंद (MLA आम आदमी पार्टी)
https://www.youtube.com/watch?v=PDkb1nyJLVc