
फाइल फोटो
सिद्धार्थनगर बॉर्डर से संदिग्धों के यूपी में दाखिल होने के मामले पर ADG एलओ ने कही ये बात..
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर बॉर्डर से संदिग्धों के यूपी में दाख़िल होने का मामला सामने आया है। इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि संदिग्धों के बारे में कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं मिला है।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य की विशेष एजेंसियां भी इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगाई गई हैं। बॉर्डर पर तैनात अन्य बलों के साथ मिलकर चेकिंग की जा रही है। प्रदेश में पीएफआई की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। पीएफआई के लोगों को जेल भी भेजा जा रहा है। वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से किसान आंदोलन चल रहा है। और नई दिल्ली बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।