
अजीत सिंह हत्या में शामिल शूटरों की मिली बाइकें, पुलिस टीम जांच में जुटी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस को शूटरों के बारें में थोड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को कमता अवध ऱोडवेज बस अड्डे के पास से खून लगी दो बाइके मिली। हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस को गुरुवार दोपहर कमता बस अड्डे पर दो बाइक लावारिस खड़ी मिलीं जिन पर खून लगा हुआ था। इतना ही नहीं बाइक में चाभी भी लगी हुई थी। पुलिस इन्हीं बाइक से हत्यारों तक पहुंचने का सुराग ढूंढने में जुटी हुई है। एडीसीपी समेत तमाम अधिकारी और क्राइम ब्रांच कमता बस अड्डे पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटे हुए है। शूटरों के राजधानी से बाहर भागने की आशंका जताई जा रही है।
महोबा: VIP होटल में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल, कार्रवाई शुरू
बता दें कि पुलिस के अनुसार, अजीत को आठ से दस गोलियां लगी थीं। वहीं, उसके साथी मोहर सिंह व राहगीर डिलीवरी ब्वॉय को गोली लगी। घायलों को राजधानी के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों की माने तो, अजीत पर हमला करने आए बदमाशों को चौराहे के बारे में पूरी जानकारी थी और बाइक कुछ दूर खड़ी की थी। अजीत के गाड़ी से उतरते ही गोलियां बरसाने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। बदमाशों ने पूरी वारदात को महज तीन मिनट में अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह पूर्व विधायक सिप्पू सिंह हत्याकांड में गवाह था। और वर्तमान समय में अजीत सिंह और आरोपी कुण्टू सिंह बीच गवाही ना देने को लेकर रंजिश चल रही थी। कभी कुण्टू सिंह के करीबी रहे अजीत सिंह की विधायक सिप्पू की हत्या के बाद दुश्मनी हो गई थी इस हत्याकांड में अजीत सिंह गवाह था। और वह मऊ से जिला बदर था।
लखनऊ में गैंगवार/ 35 राउंड फायरिंग से थर्रा उठी राजधानी, 1 की मौत