
AKHILESH ने ग्राम पंचायतें भंग करने को लेकर BJP पर साधा निशाना :
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अब शुरू हो गई हैं। सरकार ने ग्राम पंचायतें भी भंग कर दी हैं। ग्राम प्रधानों के खातें 25 दिसंबर की अर्धरात्रि के बाद से ही बंद कर दिये हैं और सभी पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किये गये हैं। जो ग्राम पंचायतों की व्यवस्था देखेंगे। तो वहीं ग्राम पंचायतों भंग करने को लेकर विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष AKHILESH YADAV ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
AKHILESH ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने बिना नये चुनाव कराये ‘ग्राम पंचायतें’ भंग कर दी हैं। बड़े-बड़े चुनाव तो हो रहे हैं लेकिन लोकतंत्र में जन प्रतिनिधित्व की सबसे छोटी इकाई के चुनावों के लिए सरकार अपने को अक्षम बता रही है, ऐसी सरकार उत्तर प्रदेश क्या चलाएगी। भाजपा लोकतंत्र की बुनियाद पर चोट न करें। अब देखने वाली बात ये होगी विपक्ष के इन सवालों के जवाब में सरकार चुनाव कराने में कितनी तेजी दिखाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=zxV1FyC5Qu4
AKHILESH ने ग्राम पंचायतें भंग करने को लेकर योगी सरकार की मंशा पर उठाए सवाल :
उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावो को लेकर जहाँ योगी सरकार पूरी सिद्दत से इसे संम्पन करेने की लेकर जी जान से जुटी है सरकार की पूरी मंशा है की किसी भी हाल में पंचायत चुनाव को मार्च में ही सम्पन्न करा लिया जाये वही दूसरी और विपक्षी दल अब पंचायत चुनाव में हो रही देरी पर सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे है उनका कहना है की सरकार जान बुझ कर इन चुनावो में देरी कर रही है अब इस मसले पर समाजवादी पार्टी और मुखर हो उठी है उसने योगी सरकार पर कई आरोप लगा दिए है सपा के रास्ट्रीय अधय्श अखिलेश यादव ने इस मामले में एक TWITE किया है जिससे सियासी परा और चढ़ गया है,
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में हो रही देरी पर अब समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य की योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं…अखिलेश यादव ने बीजेपी पर दोहरा हमला करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की बखिया तो उधेड़ी ही साथ ही डबल इंजन वाली योगी सरकार को लेकर जमकर भड़ास निकाली…