
लखनऊ के आलमबाग के चंदन नगर चौकी पर ही हुई दो गुटों में मारपीट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस चौकी पर ही दो गुटों में जमकर हाथापाई हो गई। दरअसल आलमबाग थाना क्षेत्र के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके चंदन नगर चौकी पर दो गुटों में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि ये विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था जिसमें एक गुट ने युवक पर दबंगई दिखाते हुए उसे बेरहमी से पीट दिया गया। इस दौरान पर चौकी पर कोई भी पुलिस इंचार्ज नहीं था। एक ही सिपाही ने दो गुटों को दूर कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। पूरा मामला आलमबाग के चंदन नगर चौकी का बताया जा रहा है।
अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगे शूटरों के अहम सुराग, मिल सकती है मदद..
https://www.youtube.com/watch?v=XONBj56gq3Y
वहीं राजधानी के कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन में काकोरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। काकोरी पुलिस और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत से 8 अपहरणकर्ताओं को दबोच कर हवालात भेज दिया। साथ ही पुलिस ने अपह्रत लोगों को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने 1 अदद तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस, 1अल्टो कार, 1 , R15 मोटरसायकिल , 9 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड भी बरामद किये है। इस सफलता पर प्रेसवार्ता कर डीसीपी साउथ रवि कुमार ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपए इनाम देने की घोषणा की। वहीं एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत, एसीपी डॉ, अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की पुलिस टीम और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है।