
AMBEDKAR NAGAR में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
AMBEDKAR NAGAR। देश में अपनी राजनीतिक जमीन बढ़ाने में लगे भीम आर्मी के मुखिया रावण की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल AMBEDKAR NAGAR में भीम आर्मी के दो लोगों पर नामजद और तीन सौ अज्ञात महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं पर आलापुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, इन पर ये केस बिना अनुमति के भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण का स्वागत जुलूस निकालने के लिए दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने कोविड 19 प्रोटोकॉल के बिना सभा की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=nsiT3EL1Xto