
पतंग उतारने गया दस वर्षीय किशोर आया हाइटेंशन लाइन की चपेट में करंट से किशोर की मौके पर हुई मौत
अमेठी। विद्युत करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत अमेठी पूरे प्रसादी मजरे जंगल रामनगर गांव में विद्युत तार में फंसे पतंग को उतार रहे दस वर्षीय किशोर करंट की चपेट में आ गया घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गई, किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=opIuOPNBIuU
6 अवैध शस्त्र तस्कर हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र-कारतूस बरामद
आप को बता दे कि सौरभ 10वर्ष पुत्र जियालाल कोरी दोपहर बाद घर पर ही पतंग उड़ा रहा था उसकी पतन घर से 200 मीटर दूर खेत के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार विद्युत लाइन के तारों में फंस गई किशोर बांस के सहारे पतंग उतार रहा था तभी वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया करंट से किशोर का हाथ पूरी तरह झुलश चुका था जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई उसकी मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही म्रतक किशोर की माँ का रो रो कर बुरा हाल हुआ है !परिजनों ने सूचना अमेठी कोतवाली पुलिस को दी जहा मौके पर अमेठी कोतवाली पुलिस घटना पर पहुचीं वही अमेठी कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है!
शाहजहांपुर: दबंगों ने गोली मारकर की दलित किसान की हत्या
रिपोर्टर -अरुण गुप्ता