
लखनऊ
…….और भाई क्या चल रहा है
एक छत के नीचे अजीब बवाल पल रहा है, और भाई क्या चल रहा है…… ये आपको हमसे नही बल्कि एंड टीवी के नए शो में पता चलेगा …. दरअसल, एंड टीवी पर जल्द ही इस शो की शुरुआत होने जा रही है। बात दें कि इस शो में सकीना मिर्जा के रूप में आकांक्षा शर्मा, फरहाना परवीन शांति मिश्रा के रूप में, पवन सिंह, जफर अली मिर्जा के रूप में और रमेश प्रसाद मिश्रा के रूप में अमरीश बॉबी के साथ-साथ स्थानीय कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बात दें कि इस शो में दो परिवारों मिश्रा और मिर्जा की स्लाइस ऑफ लाइफ स्टोरी बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में पेश की गई है । इस शो में दिखेगा कि जब दो अलग अलग संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले परिवार एक ही छत के नीचे रहने को मजबूर हो जाते हैं, उन्हें ना चाहते हुए भी जब हर दिन की छोटी-छोटी परेशानियों को साझा करना पड़ता है और जिनकी पत्नियां एक दूसरे से ईर्ष्या करती हो तो ऐसे में क्या स्थिति बनती है। इस शो में दो परिवारों में मिश्रा और मिर्जा के माध्यम से लखनऊ की वर्षों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाया गया है यह दोनों परिवारों पुरानी नवाबी हवेली में साथ साथ रहते हैं दोनों ही उस रवेली पर कब्जा करना चाहते हैं उनमें से कोई एक दूसरे से बांटना नहीं चाहता जिसकी वजह से उनमें हर दिन ही झगड़े होते रहते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=u19YS-XUymI