
योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूत में प्रयागराज मेंऑपरेशन माफ़िया जारी
प्रयागराज। माफ़िया अतीक़ अहंमद के खास करीबी और उनके कारोबार की देख रेख करने वाले असाद के मकान पर पीडीए की कार्यवाही।
बताया जा रहा है कि असाद ने बिना पीडीए के नक्शा पास कराये निर्माण कराया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने करेली के 60 फिट रोड के पास आलीशान तीन मंजिला अर्ध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई करने के लिए मौके पर एसडीएम, पीएसी और भारी पुलिस फोर्स के साथ करेली पहुंचे। बता दें कि लगातार योगी सरकार भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश सरकार के आदेश से अवैध तरह से बनाये मकान, बिना नक्शा पास के, साथ ही कब्जाई जमीन पर विकास प्राधिकरण कार्रवाई करके माफियाओं से मुक्त करा रही है। इस कार्यवाही में पीडीए के एक जेसीबी ने तीन मंजिला मकान गिरा दिया। जिसमें ड्राइवर बाल बाल बच गया।
https://www.youtube.com/watch?v=dkf0urTolak