
FILE PHOTO
ग्लोबल समिट में पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद सहयोगी मानते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-2020) ग्लोबल समिट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिरकत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपार संभावनाओं का देश है और कोरोना काल में भी यहां रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद सहयोगी मानते हैं. साथ ही उन्होंने आईआईटी के प्रतिभावान पूर्व छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आपका योगदान काफी अहम है और आज आप लोगों के अविष्कारों की बदौलत ही दुनिया भविष्य के सपने देखती है.
IAS अजय सिंह का हुआ निधन, सीएम योगी सहित टीम-11 के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आईआईटी संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है और हमारी कोशिश है कि यह और मजबूत ब्रांड बने. पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियर निकलते थे, तब उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अब स्पेस सेक्टर में किए गए ऐतिहासिक सुधारों की बदौलत रोज कई स्पेस स्टार्ट अप्स भारत में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में हमारी सरकार लगातार सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन के सिद्धांतों पर काम कर रही है. हमारी कोशिश है कि समाज का कोई भी तबका सुधार की इस लहर से वंचित न रहे.
मिशन शक्ति: 1090 चौराहे पर महिलाओं को किया गया जागरूक