
ATAL पूर्वांचल उद्योग विकास परिषद द्वारा होगा 3 हज़ार करोड़ का निवेश
लखनऊ। राजधानी में ATAL पूर्वांचल उद्योग विकास परिषद के Chairman TR Mishra ने प्रेस वार्ता कर परिषद द्वारा कंपनियों के निवेश के बारे में जानकारी दी गई। परिषद के चेयरमैन ने बताया कि CM Yogi Adityanath का प्रयास रंग ला रहा है। पूर्वांचल के 28 जिलों में 30 कंपनियां निवेश को तैयार है। CM Yogi Adityanath के भयमुक्त वातावरण में बड़ा उद्योग का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि कंपनियां 3 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार है। समाजसेवी राम उग्रह शुक्ला का सराहनीय प्रयास रहा जिसमें ATAL पूर्वांचल उद्योग विकास परिषद के बैनर तले कंपनियों ने ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में उद्योग लाने, रोजगार देकर पलायन रोकने का काम कर रहे है।
PURVANCHAL में युवााओं के लिए रोजगार क अवसर :
प्रदेश के पूर्वांचल के 28 जिलों में उद्योग लगवाए जाएंगे। युवाओं को रोजगार देकर यूपी से पलायन रोकने का काम करेंगे। कोरोना काल के दौरान भी राम उगृह शुक्ल ने लगातार कार्य किए थे। गरीब लोगों को कोरोनाकाल में लगातार मदद उपलब्ध कराई थी। लुधियाना की कंपनियों के चेयरमैन TR MISHRA पूर्वांचल के जिलों में भ्रमण कर रहे है। लुधियाना की कंपनियों के चेयरमैन TR MISHRA उद्योगपतियों के साथ पूर्वांचल के जिलों में भी भ्रमण कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=d7UA8QbZbHU
अब भारत आया कोरोना का नया वायरस, जानिये है कितनी टेंशन की बात?
मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं, मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है अगर उसे निकाला तो..- Sanjay Raut