
एलडीए अभियंता करते हैं प्रतिमाह करोड़ों की अवैध वसूली, उपाध्यक्ष अनजान
लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। अवैध निर्माण का लखनऊ में बोलबाला है, जिधर देखो उधर अवैध निर्माण का बोल बाला है, कोरोना महामारी को लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं ने अवसर में बदल दिया है, एलडीए अभियंताओं द्वारा बड़े पैमाने पर लखनऊ में अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायतें हमारी टीम को मिल रही थी, लिहाज़ा हमारी टीम ने एलडीए के प्रवर्तन विभाग में फैले भ्रष्टाचार की हकीकत जानने के लिए हमने एलडीए जोन चार में चल रहे निर्माणों की पड़ताल की तो पूरा तंत्र ही भ्रष्टाचार में लिप्त मिला, सवाल है जब पूरा तंत्र ही भ्रष्टाचार में लिप्त है तो कैसे मिलेगी भ्रष्टाचार से आजादी। पेश एक रिपोर्ट-
आपदा में अवसर
कोरोना महामारी के दौर में जहाँ हर कोई परेशान है, कारोबार बंद हैं लोग घरों में बंद हैं, खाने पीने और रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए लोग जद्दोदहद कर रहे हैं वहीँ लखनऊ विकास...