
लखनऊ। बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष के गोलीकांड पर नाटकीय मोड़ आने के बाद अपना बयान दर्ज कराने के लिए अंकिता मड़ियांव थाने पहुंची। आज सुबह से ही आयुष की पत्नी के घर पर पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ था। मड़ियांव थाने में पहुंचकर अंकिता सिंह ने आयुष के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने सांसद बहू की तहरीर लेकर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। सांसद की बहू अंकिता सिंह ने पुलिस पर मुकदमा नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया है। अंकिता ने कहा कि पूरा प्रशासन सांसद के दबाव में है जिससे उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझको आयुष ने धमकाया कि मैं अपने बयान को वापस लू वरना मुझ पर फर्जी मुकदमें दर्ज किये जाएंगे। सांसद की बहू ने कहा अपने वकील से मिलकर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ कमिश्नर ऑफिस में जाकर वहां कमिश्नर से मिलकर कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगी।