
File photo
आजाद भारतीय किसान यूनियन ने महानगर एसीपी प्राची सिंह को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। आजाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसान मुख्यालय से डीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए लेकिन प्रशासन द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस ने कई कारण बताकर धरना स्थगित कराया। इसी क्रम में महानगर एसीपी प्राची सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडे एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मांगों से संबंधित ज्ञापन लेकर शीघ्र अति शीघ्र विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।कमिश्नरेट पुलिस ने शांतिपूर्ण रूप से धरना समाप्त कराया किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलीगंज थाना क्षेत्र में किया धरना प्रदर्शन इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद व पुलिस टीम ने भीड़ भाड़ को समझा बुझा कर शांतिपूर्ण तरीके से धरना समाप्त कराया। वही युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम मिश्रा ने बताया कि यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम दिल्ली कूच करेंगे और किसानों की हरसंभव लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राजेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष, राजकुमार सिंह मंडल प्रभारी, जिला अध्यक्ष हिमांशु, जिला अध्यक्ष कयूम अली, डॉ.पुष्पा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष, लखनऊ महिला जिला अध्यक्ष सोनी, मंडल उपाध्यक्ष कुसुमलता, युवा जिला अध्यक्ष लखनऊ मीना रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।