
लखनऊ। बंदे भारत ने ग्रामीण खेल अभियान के तहत लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का निर्णय किया है।
इसके तहत बंदे भारत गाँव गाँव खेल के केंद्र बनाएगी जिसकी शुरुआत आज बंदे भारत ने कर दिया है और आज पहला वालीबाल का केंद्र छोटी खेड़ा गढ़ी में शुरू कर दिया है। ट्रस्ट के संयोजक और पूर्व अंतर्रराष्ट्रीय एथिलीट अजीत कुमार ने बताया कि गावों में वालीबाल बहुत लोकप्रिय है। अतः हमने मोहनलालगंज के सभी 27 न्याय पंचायतों में वालीबाल के केंद्र बनाने का निर्णय किया है। धीरे धीर हम हर ग्राम सभा में किसी न किसी खेल का केंद्र बनाएँगे। बंदे भारत ने इस अभियान को चलाने के लिए इंफ़्रा होर्स से समझौता किया है। कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड मोहम्मद कासिफ ने बतााय कि अजीत जी बहुत वर्षों से खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। अतः इंफ़्रा हॉर्स ने भी खेलों के विकास के लिए बंदे भारत को सहयोग करने का निर्णय किया। इस मौके पर किसान यूनियन के ऋश्री मिश्रा बंदे भारत के वालेंटियर राम किशोर रामधन रावत सहित तमाम ग्राम वासी भी मौजूद रहे।