
किसानों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दी श्रद्धांजलि
बाराबंकी। कृषि बिल के विरोध में चल रहे दिल्ली में आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए भारतीय किसान यूनियन के टिकैत के नगर अध्यक्ष मो सकील के देवा में स्थित कैंप कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित सैकड़ों किसानों ने किसानों की मृत्यु को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश चन्द्र वर्मा समेत सैकड़ों किसान नेता मौजूद रहे।
साथ ही साथ नगर अध्यक्ष शकील ने कहा कि किसानों कि मौत जाया नहीं जाएगी किसान बिल को सरकार को वापस लेना होगा अगर नहीं लिया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा और यूपी समेत हर किसान आंदोलन में भाग लेगा।