
फाइल फोटो
बरेली: बेख़ौफ़ बदमाशों ने की किसान यूनियन नेता की पत्नी की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें किसी भी वारदात को अंजाम देने में जरा भी भय नहीं दिखाई दे रहा है। ताजा मामला बरेली जिला का है जहां पर राह चलते बेखौफ बदमाशों ने किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस वीभत्स वारदात को बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं परिजनों को इस घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इतना ही नहीं ये बरेली में एक दिन में ही दूसरी हत्या रही।लगातार दो हत्याओं से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।