
फाइल फोटो
यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, आगामी 5 वर्षों में 4 लाख लोगों को देगी रोजगार
लखनऊ। यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2020 के तहत आने वाले पांच वर्षों में 40 हजार करोड़ के निवेश और चार लाख व्यक्तियों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत जेवर एयरपोर्ट के करीब इलेक्टॉनिक सिटी की स्थापना, बुंदेलखंड में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और लखनऊ-उन्नाव-कानपुर जोन में मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना की जाएगी।
पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर इंटरनेशनल भारती फेस्टिवल को किया संबोधित
ये जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लोक भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2017 की उपलब्धियों के बारे में बताया कि इसमें पांच वर्षों में 20 हजार करोड़ के निवेश और तीन लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जो मात्र तीन वर्षों में ही प्राप्त हो गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर विकसित किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में एक स्टार्टअप केंद्र स्थापित किया जाएगा। अभी तक तीन हजार से स्टार्टअप स्थापित किए जा चुके हैं और आगे 10 हजार स्टार्टअप स्थापित किए जाएंगे।