
FILE PHOTO
बड़ी ख़बर : LDA के वीसी शिवाकांत द्विवेदी हटाए गए, डीएम अभिषेक प्रकाश को सौंपा गया चार्ज
लखनऊ। लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ( एलडीए ) के वीसी शिवाकांत द्विवेदी पर शासन ने कार्यवाही करते हुए उन्हें हटा दिया है। अब लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के वीसी पद की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी संभाल ली है।
बता दें कि शिवाकांत द्विवेदी की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। लोगों में एलडीए वीसी की कार्यशैली को लेकर अंसतोष भी देखने को मिला था। वहीं कई जमीनों के विवाद के भी मामले सामने आए, जिनमें बाहुबलियों द्वारा जमीन कब्जा करने के भी मामले शामिल रहे। एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी की कार्यशैली को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शासन ने उन्हें हटा दिया है। अब लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के वीसी पद की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी संभाल ली है। अभिषेक प्रकाश ने चार्ज संभालने के बाद बताया कि उनकी प्राथमिकता शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की होगी साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई की जाएगी।।
मिशन शक्ति : सीएम योगी ने 1535 थानों में किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ