
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि 2022 उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव होगा। बीजेपी किसी भी स्तर पर जाकर चुनाव लड़ती है बंगाल चुनाव मे देखा जा सकता है।
प्रदेश और देश मे ना जाने कितने लोग परेशानी में है। इस वैश्विक महामारी ने हमको चक्रव्यूह में फंसा दिया है। अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि गरीब को ये नहीं समझ आ रहा की रोजी रोटी चलाये या बीमारी से बचे। जिन्हें लोगों की मदद करना चाहिए था वो स्टार प्रचारक बन कर झूठ बोलने निकल पड़े हैं। वैक्सीन की जगह कुत्ते वाली दवाई लग जाये इससे बुरा क्या होगा? अखिलेश ने कहा कि बंगाल मे बीजेपी हार रही है और ममता बनर्जी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सबसे बड़े अस्पताल के डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित हो गए अब क्या होगा। अस्पतालों मे बेड नहीं है सरकार ने क्या इंतज़ाम किया है। इस दौरान कई बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, पूर्व MLA अरशद खान,अनीस सपा में शामिल हो गए इसके साथ ही रवीन्द्र कश्यप, उत्तम चंद्र लोधी ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बंगाल मे बीजेपी हार रही है और ममता बनर्जी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है- अखिलेश यादव
कोरोना की दूसरी लहर का कहर, जानिये किन राज्यों में कब तक बंद किये गये स्कूल
24 घंटे में कोरोना के मामलों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये ये आंकड़े..
आबकारी विभाग तस्करी पर लगाम लगाने में हुआ नाकाम, पुलिस ने पाई ये बड़ी सफलता…
आज़मगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कसी कमर, तेज़ हुआ प्रचार