
FILE PHOTO
टोल प्लाजा पर पर बीजेपी MLA के समर्थकों ने की गुंडई, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित टोल टैक्स प्लाजा के भीतर घुसकर मारपीट करने का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वॉयरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रायबरेली के बछरावा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामनरेश रावत के गुर्गों ने विधायक की मौजूदगी में टोल टैक्स प्लाजा के भीतर घुसकर मारपीट की है। टोल टैक्स प्लाजा के मैनेजर का आरोप है कि विधायक रोजाना अपने सैकड़ो वाहनो को टोल से निःशुल्क निकलवाने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर गुंडई की गई है। सोशल मीडिया पर बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत के गुर्गों की गुंडई का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद राजनीती गरमा गई है।