YOU TUBE सहित GOOGLE के कई APP हुए डाउन, जानिये क्यों
by Shashank Mani
फाइल फोटो
BREAKING NEWS: YOU TUBE सहित GOOGLE के कई APP हुए डाउन, जानिये क्यों
YOU TUBE सहित GOOGLE के कई APP फिलहाल डाउन हो गए है। दरअसल किसी तकनीकी समस्या के चलते इनके डाउन होने का कारण बताया जा रहा है। वहीं जीमेल सहित कई अन्य एप ने भी काम करना बंद कर दिया है। इस समस्या का कारण लोड या अन्य तकनीकी समस्या के चलते आई कमी को बताया जा रहा है।
बता दें कि यूट्यूब अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने देता है। इसमें सदस्यों से लेकर कई बड़े कंपनियों के तक वीडियो मौजूद रहते हैं। इनमें वीडियो क्लिप, संगीत वीडियो, फिल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं। कुछ लोग इसे वीडियो ब्लोगिंग के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। गैर-पंजीकृत सदस्य केवल वीडियो ही देख सकते हैं, वहीं पंजीकृत सदस्य असीमित वीडियो अपलोड कर सकते हैं और वीडियो में टिप्पणी भी जोड़ सकते हैं। कुछ ऐसे वीडियो, जिसमें अपराध को प्रेरित करने वाले वीडियो या जो भी 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए घातक हो, उन्हें सिर्फ 18+ आयु के पंजीकृत सदस्य ही देख सकते हैं।