
NCERT की किताब को लेकर उठा बड़ा सवाल, RTI में हुआ खुलासा
NCERT की किताब को लेकर उठा बड़ा सवाल, RTI में हुआ खुलासा
NCERT ने सूचना के अधिकार RTI के तहत इतिहास के एक चैप्टर के प्रंसग को लेकर मांगी गयी सूचनाओं के जवाब में कहा है कि परिषद के पास इस बारे में सूचना उपलब्ध नहीं है। शिवांक वर्मा द्वारा कक्षा 12 की इतिहास के एक चैप्टर में मुगल शासकों शाहजहां और औरंगजेब द्वारा युद्ध के दौरान ध्वस्त हुए मंदिरों की मरम्मत के लिए अनुदान दिये जाने के पैराग्राफ को लेकर साक्ष्य की मांग NCERT से RTI के तहत की गयी थी। साथ ही, आरटीआई के माध्यम से शिवांक ने यह भी जानना चाहा था कि इन शासकों द्वारा किन-किन मंदिरों की मरम्मत के लिए अनुदान दिया गया था। इन दोनो ही प्रश्नों के जवाब ने एनसीईआरटी ने सूचना उपलब्ध न होने की जानकारी दी है।
NCERT की पुस्तकों में किए गए दावे
बता दें की 18 नवंबर 2020 को एक आरटीआई आवेदन दायर किया गया था| जिसमें NCERT की पुस्तकों में किए गए दावों...