
अपहरण के बाद पानी के गड्ढे में मिला 7 वर्षीय मासूम का शव, मचा हड़कंप
अपहरण के बाद पानी के गड्ढे में मिला 7 वर्षीय मासूम का शव, मचा हड़कंप
https://www.youtube.com/watch?v=41IPCAWqqFw
SLUG- अपहरण के बाद हत्या
PLACE:- Mahoba UP
REPORT- धर्मेंद्र कुमार
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले घर के बाहर से लापता हुए 7 वर्षीय मासूम का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या होने का आरोप लगाया है तो वहीं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि जनपद महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ले में रहने वाले मूलचंद वर्मा का बेटा त्रिभुवन और कल्लू घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक वह गुरुवार की शाम गायब हो गया, बेटे के काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा इधर-उधर तलाश की गई थी मगर कोई सु...