
किसान सुधार नहीं किसान विनाशक बिल है ये : शाश्वत जोशी
किसान सुधार नहीं किसान विनाशक बिल है ये : शाश्वत जोशी
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाश्वत जोशी ने कृषि विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिसको कृषि सुधार बिल कह रही हैं जबकि ये तीनो बिल कृषि सुधार नही बल्कि कृषि विनाश बिल हैं और समाजवादी पार्टी इसका पुरज़ोर विरोध करती है। तीनो बिल जो संसद से पास हो चुके हैं उनमें से एक कृषक उपज व्यारपार और वाणिज्यह (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, और दूसरा कृषक (सशक्तिेकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्वांसन और कृषि सेवा पर क़रार विधेयक, 2020 है। इन विधेयकों के ख़िलाफ़ किसान कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और इसको लेकर किसानों को केंद्र सराकार की ओर से भ्रमित किया जा रहा हैं।
यह विधेयक धीरे-धीरे एपीएमसी (एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी) यानी मंडियों को ख़त्म कर देगा और फिर निजी कंपनियों को बढ़ावा देगा जिससे किसानों को उनक...