
Lucknow: पुल निर्माण में उड़ रहीं प्रदूषण के नियमों की धज्जियां, दो कंपनी से मांगा जवाब
वायु प्रदूषण के स्तर को सुधारने की दिशा में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने भी कमर कस ली है। इंदिरानगर और मुंशीपुलिया में बन रहे दो पुलों के निर्माण में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली दो कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने 21 और 25 नवंबर को पालिटेक्निक चौराहा से मुंशीपुलिया होते हुए टेढ़ी पुलिया रोड तक 500 मीटर की दूरी के फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
यह पुल जीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है। निरीक्षण में मिट्टी की खुदाई में उड़ने वाली धूल की रोकथाम के लिए जल छिड़काव की व्यवस्था नहीं मिली। खोदी गई मिट्टी को ढकने की व्यवस्था भी नहीं थी। ग्रीन नेट और बैरिकेटिंग बोर्ड भी कुछ जगहों पर नहीं मिला। वायु प्रदूषण के निगरानी के लिए पीटी जेड कैमरा भी नहीं लगाया गया था।
इसके अलावा इंदिरा नगर सेक्टर-25 चौर...