CISF ने लखनऊ एयरपोर्ट से 14 ज़िंदा कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ़्तार
by Shashank Mani
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हासिल हुई
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। जब सीआईएसएफ ने 14 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक का नाम रतिन्दर सिंह बताया जा रहा है। सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान रतिन्दर के पास से 14 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। वहीं पकड़ा गया युवक लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। रतिन्दर सिंह लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। सीआईएसएफ ने युवक को पकड़कर लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। और पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।