
CM योगी ने चौ. चरण सिंह जयंती पर किसानों को वितरित किये ट्रैक्टर:
लखनऊ। देश आज किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती मना रहा है। तो वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने ‘किसान दिवस’ समारोह में किसानों को ट्रैक्टर दिया। यह कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हजरतगंज के लोक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें कृषक उपहार योजना के तहत 11 किसानों को ट्रैक्टर दिया गया। जिसमें महिला किसान भी शामिल रही।
https://www.youtube.com/watch?v=oxy_GAAkqIw
उन्नाव: किसानों का आरोप, नवीन मंडी में की जा रही है खुलेआम वसूली
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अब सरकार किसानों को मशीनरी उन्नत करने और अपने उत्पादन में सुधार के लिए नए तरीके दे रही है जिससे वे बेहतर तरीके से खेती कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत तभी समृद्ध होगा जब किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके प्रगति कर रहे हैं. आज हमने प्रदेश के किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भी दी, पहले की सरकारों की प्राथमिकता में किसान न थे. हमने कृषि के नए अनुसंधानों को बढ़ावा दिया, हमारे पास 4 कृषि विश्विद्यालय है. सीएम योगी ने कहा कि किसानों को एमएसपी और मंडियों की समाप्ति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है, ये कैसी राजनीति है, किसान के हित में कुछ भी नहीं होने देंगे, आज़ादी के बाद मोदी सरकार में व्यापक परिवर्तन किए जा रहे हैं, विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है।
आगरा: कार्यालय जा रही सपा नेत्री को किया गया नज़रबंद, सपाइयों में आक्रोश
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हमारी सरकार उनके सम्मान में किसानों का सम्मान करती है. किसान भाइयों की मेहनत से 21 से 22 प्रतिशत तक अन्न उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
UP STF को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों के फर्जीवाड़े का हुआ पर्दाफाश
YOUTUBE-https://youtu.be/PZQLKZ0d1VM