
यूपी में बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
कौशांबी। यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सरकार द्वारा कराये जा रहे टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं के सम्बंध में नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। सीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस संबंध में वार्ता भी की। इस दौरान सीएम योगी एवं राज्यपाल के संदेश को वहां के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तन्मयता के साथ सुना।