
मुख्यमंत्री योगी ने ‘किसान कल्याण मिशन’ का किया शुभारंभ
लखनऊ। किसानों की आमदनी को दोगुना करने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के दादूपुर गांव में ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ किया। जिसमें उन्नत किसान और आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प के तहत प्रदेश के 825 ब्लॉकों में किसान कल्याण मिशन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
लखनऊ में अपना घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर सस्ते फ्लैट बनाएगा नगर निगम
बता दें कि सरकार ने ‘किसान कल्याण मिशन’ के जरिए खेतीबाड़ी के उन्नत तरीकों से आय बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसानों की मदद लेने की योजना बनाई है। स्थानीय स्तर पर होने वाले किसान मेलों और किसान गोष्ठियों में यही प्रगतिशील किसान बाकी किसानों को अपनी सफलता बताएंगे। जिसको लेकर सरकार आशा व्यक्त कर रही है कि उनकी कहानी से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी बेहतर काम कर खुशहाल होंगे। इसके लिए कृषि विभाग हर जिले से रोल मॉडल के रूप में 100 प्रगतिशील किसानों का सलेक्शन करेगा। 6 से 21 जनवरी तक प्रदेश के सभी 825 ब्लॉकों पर होने वाले कार्यक्रमों में किसानों को मंच देने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
देश में 24 घंटों में हुई 264 लोगों की मौत, 18 हज़ार 88 नए मामले आए सामने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ करने पहुंचे राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत दादूपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानो से संवाद भी करंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाए कदमों के बारे में अपनी बात रखेंगे सीएम योगी राज्य के 825 विकास खंडों में किसान कल्याण मिशन के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत भी मौजूद पूरे अभियान की शासन स्तर से मॉनिटरिंग होगी कृषि विभाग किसान कल्याण माइक्रो साइट भी बनाएगा सभी सूचनाएं विभाग के पोर्टल पर डाली जाएंगी सूचना विभाग प्रचार के हर माध्यम पर इस आयोजन का प्रचार-प्रसार कराएगा ।