
यूपी भर में किया जा रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
खुद निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 750 शहरी व 750 ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की।
लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में भी योगी सरकार के दिशा निर्देश पर कोरोना के मद्देनजर ड्राई रन की प्रक्रिया की गई।