
स्कूलों के नाम पर हज़ारों करोड़ रुपये डकारा गया है तुम्हारा भ्रष्टाचार भी उजागर करेंगे बेईमानों – आप सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है दरअसल उन्होंने पार्टी नेता सोमनाथ भारती पर स्याही फेंके जाने के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है @AamAadmiParty ने स्कूल,अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया पूर्व मंत्री व विधायक @attorneybharti पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आदित्यनाथ जी एक नही एक हज़ार बार AAP नेताओं हमले करा लो उत्तर प्रदेश के स्कूलों की बदहाली का मुद्दा हम उठाते रहेंगे स्कूलों के नाम पर हज़ारों करोड़ रुपये डकारा गया है तुम्हारा भ्रष्टाचार भी उजागर करेंगे बेईमानों।
कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख़्त रुख, कही ये बात..