
फाइल फोटो
मिर्जापुर में 3 बच्चों की नृशंस हत्या को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर में तीन बच्चों की नृसंश हत्या, दरिंदगी की जघन्य घटना को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा’मोना’, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव सहित कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ग्लोबल समिट में पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद सहयोगी मानते हैं
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लड़की की विदाई के दिन ही घर के तीन बच्चे गायब हो गए। दूसरे दिन इन बच्चों के शव गांव के पास स्थित एक बांध में मिला था। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई थी। इतना ही नहीं बच्चों की आंखें भी गायब होने की बात कही जा रही थी। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।