
लखनऊ। देश में कोरोना ने एक बार रफ्तार पकड़ ली है। जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने विशेष एहतियात बरतनी शुरू कर दी। कोरोना की दूसरी लहर का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। कुछ समय तक रुकी कोरोना संक्रण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। कोरोना के मामले अब हजारों की संख्या में आ रहे हैं। अब कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिये गये हैं। बता दें कि इसके पहले सरकार ने इन स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद इसे और बढ़ा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आये 2600 मामले
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2600 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमित कुल नौ और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8820 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दो-दो मौतें प्रयागराज और लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी और गाजीपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2600 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 935 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198 और कानपुर नगर में 103 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।