
बड़ा ऐलान- मुफ्त में कोरोना वैक्सीन का ऐलान,स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया एलान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को जायजा लेने के लिए आज देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पहले चरण में देश भर के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें एक करोड़ हेल्थकेयर और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। साथ ही प्राथमिकता वाले अन्य 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया जुलाई तक होने की तैयारी हो रही है। कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का निरिक्षण करने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन,पूरे देश वासियों को मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 स्थानों पर COVID-19 वैक्सीन का ड्राई रन कर रहा है। जीटीबी अस्पताल से बाहर आते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो के वैक्सीन दिए जाने के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गईं थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और आज भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने 4 राज्यों में ड्राई रन चलाया था. पिछली बार हुई ड्राई रन के बाद हमने अपने दिशा-निर्देशों में थोड़ा सुधार किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=OCtWpSUdZho