
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर जनप्रतिनिधि भी सचेत नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कश्मीरी मोहल्ला के पार्षद आवास पर वार्ड निगरानी समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिती अध्यक्ष लईक़ आगा़, सेक्टर वार्डन कायम रजा़, रिज़वान आगा़, आरिफ हुसैन, आनंद कुमार सफाई सुपरवाइजर, शिवा भारती सफाई सुपरवाइजर, उमा सक्सेना आंगनबाड़ी टीचर, वंदना गुप्ता आंगनवाड़ी टीचर, मंजूश्री आंगनबाड़ी टीचर, नीता धानुक आंगनवाड़ी टीचर, रानी साहू आंगनवाड़ी टीचर, गीता कश्यप आंगनवाड़ी टीचर, संगीता गुप्ता आशा बहू, सुरेश कुमार गुप्ता कोटेदार, राम शंकर साहू कोटेदार, संजीव सिंह चैंपियन शामिल हुए। इस बैठक मे खासतौर पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चर्चा हुई, जिसमें सभी लोगों से कहा गया कि हर घर जाकर कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं का पालन किया जाए, मास्क का प्रयोग किया जाए और अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके बारे में भी तुरंत प्रशासन को सूचना दी जाए ताकि उसकी जांच कराई जा सके साथ ही जो लोग करोना पॉजिटिव आते हैं। उन पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाए वह इधर-उधर ना घूमे और आईसोलेशन का पूरी तरह से पालन करें।