
नदी के किनारे मिला अधेड़ शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जालौन। खबर जालौन से है जहां पर नदी किनारे 4 दिन से लापता एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये मृतक हमीरपुर की भेड़ी खरका मौरंग खदान पर सुरक्षाकर्मी के तौर पर मृतक तैनात था। 4 दिन पहले खदान पर गाड़ी भरने को लेकर विवाद हुआ था तब से बन्दूक सहित मृतक अधेड़ गायब हो गया था। मृतक के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस और खदान संचालको पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। पूरा मामला जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।नदी के किनारे मिला अधेड़ शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप |