
फाइल फोटो
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अतरौली का है जहां पर एक कूड़े के ढेर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक का शव मिला था। परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप का लगाया है। वहीं पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार किया और मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी मांग पर अड़ गए। सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी। गांव में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।।
https://www.youtube.com/watch?v=BCFBP8pCNZY
किसान आंदोलन के मद्देनजर 9 रेंज के IG क्षेत्र के इन जिलों में भेजे गए
बाइट : प्रवीण मालिक, एसीपी मोहनलालगंज, लखनऊ
घायल CRPF जवान की हुई इलाज के दौरान मौत, शोक की लहर!