दिल्ली: किसानों को धरना स्थल तक जाने की दी गई अनुमति, सुरक्षा बल तैनात
by Shashank Mani
फाइल फोटो
दिल्ली: किसानों को धरना स्थल तक जाने की दी गई अनुमति, सुरक्षा बल तैनात
ग़ाज़ियाबाद से किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली जा रहे किसानों को दिल्ली कूच करने की अनुमति होगी। एसपी सिटी ने बताया कि दिल्ली पुलिस किसानों को अपने साथ लेकर धरना स्थल तक जाएगी। जिसके लिए यूपी गेट पर दिल्ली और गाज़ियाबाद पुलिस ने भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को यूपी गेट पर नहीं रोका जाएगा। जैसा शासन से दिशा निर्देश मिलेगा उसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।