
Prayagraj पहुंचे दिल्ली के विधायक को पुलिस ने रोका, AAP ने लगाये आरोप
प्रयागराज। Cabinet Minister Siddharth Nath Singh के आमंत्रण पर दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और Former Law Minister Somnath Bharti Prayagraj पहुंचे। सोमनाथ भारती सिद्धार्थ नाथ के विधायकी क्षेत्र के बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी करामात की चौकी के आगे अंधीपुर गांव में बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या मे पुलिस बल SO करैली,SO सिविल लाइंस, ADM CITY तमाम अधिकारी आ गए और विधायक को आगे बढ़ने नहीं दिया। जब विधायक जिद पर अड़ गए और वहीं पड़े कूड़े के ढेर पर बैठ गए तो अधिकारियों ने डीएम Prayagraj के परमिशन के बाद जाने का आश्वाशन दिया और उन्हें स्कूल देखने से रोक दिया गया।
दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और Former Law Minister Somnath Bharti को पुलिस ने किया डिटेन :
सोमनाथ भारती ने कहा कि पुलिस के द्वारा काफी अभद्रता भी की गई और उन्हें स्कूल देखने से रोकने की पूरी कोशिश भी की गई। उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा किए गए कार्य की आम आदमी पार्टी Prayagraj ने कड़ी निंदा की। पुलिसिया करवाई उत्तर प्रदेश के शिक्षा तंत्र की पोल खोलती है और ये दर्शाती है उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्थ पूरी तरह फेल हो गई है ।आम आदमी पार्टी Prayagraj की जनता से ये कहना चाहती है अगर Prayagraj की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो Prayagraj के सभी सरकारी स्कूलों की काया पलट जाएगी।
बाइट…विधायक सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी
बाइट….डॉ अल्ताफ अहमद