
काम ऐसा करो कि काम को भी गर्व हो कि आपमें ऐसा क्या है। ये वाक्य बिल्कुल सच साबित हुआ है डॉक्टर शमा हुसैन पर। डॉक्टर शमा हुसैन मस्कट ओमान में रहती हैं और वो इंडिया की बेंगलुरु कर्नाटक की रहने वाली हैं इनके पिता का नाम मोहम्मद हुसैन व माता का नाम शाहिदा बानो है।
शमा हुसैन के पति का नाम सैयद साजिद है इनके दो बेटे रय्यान और ज़ायन है। शमा हुसैन यूनिवर्सिटी टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट है। इन्हें दुनिया की नंबर वन कोच जेडी फॉक्स स्पीकर से मेगा स्पीकर अवार्ड मिला है चीफ मिनिस्टर और गवर्नर के साथ उन्हें गोल्ड मेडल जीता है। थाउजेंड इनफ्लेक्शन वूमेन ऑफ इंडिया का अवार्ड भी मिला है। इंडिया इंटरनेशनल वूमेन अचीवर का अवार्ड मिला है। साथ ही इन्होंने लीडर ऑफ द ईयर 2020 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीता है। शमा हुसैन को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल अवार्ड और एशिया प्राइस 2020-2021 इंटरनेशनल बिजनेस इन द अकैडमी एक्सीलेंट प्रोफेशनल अवार्ड मिला है। डॉ श्यामा हुसैन ने बहुत सारे नेशनल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पार्टिसिपेट किया है बहुत सारे लोगों को इन्होंने अपने बोलने से प्रभावित किया है। इन्हें बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सभी लोग फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं शमा हुसैन का उत्साह देखकर इनकी तरफ प्रभावित होते हैं। डॉक्टर शमा हुसैन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेनिंग की चेयरमैन है। स्पा इंडिया स्पोर्ट अकैडमी एसोसिएशन की इंटरनेशनल एडवाइजर हैं। वहीं वेडनेसडे टाइम्स मिडलईस्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं विनयसन क्रेटर्स आर्गेनाइजेशन की इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर हैं और जैन यूनिवर्सिटी की जीसीसी हेड है।
https://www.youtube.com/watch?v=mfDoaMker1M