
Gayatri Prasad Prajapati और ड्राइवर के घर ED ने मारा छापा
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। AMETHI में सपा सरकार के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री Gayatri Prasad Prajapati के घर गायत्री प्रसाद के घर के साथ – साथ उनके निजी ड्राइवर रामराज के घर भी ED ने छापा मारा है। टिकरी स्थित ड्राइवर घर के अंदर ED के अधिकारियों ने छापेमारी की। इससे पहले गायत्री पर दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी साथ ही उन पर खनन मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति का रसूख काफी बड़ा था और इसे MULAYAM SINGH YADAV के करीबी नेताओं में से एक माना जाता था।