
चुनाव आयोग के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ
असलहो के साये में दंबग कर रहा चुनाव प्रचार
लखनऊ मलिहाबाद विकासखंड अंतर्गत लगातार कोविड-19 को दरकिनार कर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
लखनऊ। एक तरफ सरकार नए शासनादेश जारी कर रही है लेकिन चुनावी महफिलों में लगातार सरकार के आदेशों की अवहेलना देखी जा सकती है इसी क्रम में मलिहाबाद के ग्राम पंचायत नवीनगर के पूर्व प्रधान जमशेद अली ने वर्तमान प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में कोविड-19 को दरकिनार कर बिना मास्क के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली गई। आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बंदूक और असहलों के साथ ये रैली निकाली गई। जिससे प्रशासन बेखबर दिखाई दिया। पंचायत चुनाव को लेकर लगातार कोविड-19 और आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के बगैर परमिशन के ये रैली निकाली गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।